यूपी 69000 शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे. अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी कर रहे. योगी जी न्याय करो…केशव चाचा न्याय करो. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश . बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी भी चलाई है. 69000 शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट से झटके के बाद योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले महीने बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने पूरी मेरिट लिस्ट को ही खारिज कर दिया था और सरकार को तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था, जिसमें बेसिक शिक्षा नियमावली और आरक्षण नियमों का पालन हो. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी में सियासी बवाल हो गया. नई मेरिट लिस्ट आने के बाद हो सकता है कि हजारों टीचर बाहर हो जाएं. इसकी को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.69000 शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार असमंजस में थी कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाया जाए या नई मेरिट लिस्ट जारी की जाए. इसको लेकर सीएम योगी ने पिछले महीने की 18 तारीख को एक बड़ी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य सरकार इस मामले में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी.