पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच इस्लामाबाद में हिंसा तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के काउंसलर अब्दुल कादिर खान की गोली लगने से मौत हो गई. उन्हें बीती रात गोली मारी गई थी. राजधानी के ब्लू एरिया में हिंसक झड़पों के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पूरे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल छाया हुआ है. पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अब्दुल कादिर की मौत पर शोक जताया और हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारड़ ने बुशरा बीबी की आलोचना करते हुए उन्हें हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. बुशरा बीबी, जो इमरान खान की पत्नी हैं, लगातार अपने समर्थकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान कर रही हैं. इस्लामाबाद के डी-चौक से लेकर जिन्ना एवेन्यू के चीन चौक तक कानूनी एजेंसी (LEAs) ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है. बुशरा बीबी के काफिले को 7वें एवेन्यू तक धकेल दिया गया है. शहर के प्रमुख बाजारों और स्थानों पर हिंसा की आशंका के चलते LEAs ने एफ-6 के सुपर मार्केट, एफ-7 के जिन्ना सुपर मार्केट और एफ-10, एफ-11, जी-6, जी-7, और जी-8 के केंद्रों को दिनभर के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने अदियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने यहां उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की, जबकि पार्टी का काफिला इस्लामाबाद की ओर अपनी यात्रा जारी रखे हुए है. खान (72) पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. उनमें से कुछ में खान को जमानत मिल गई है, कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया और कुछ अन्य पर सुनवाई जारी है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष गौहर अली खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पार्टी के संस्थापक इमरान खान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद गौहर ने मीडिया से कहा कि ‘हां, मैंने इमरान खान से मुलाकात की.
इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब प्रांत का बाकी देश से संपर्क टूटा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाली 12 करोड़ से ज्यादा की जनता का संपर्क इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध मार्च के लगातार दूसरे दिन भी देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा. पुलिस ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. लाहौर एवं प्रांत के दूसरे हिस्सों में मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी के कारण लोगों को ताजी सब्जियां, फल और दूध समेत अन्य जरूरी चीजें खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोग सड़कें बंद होने के कारण लाहौर के बाहर के इलाकों से कंटेनरों के जरिए फलों और सब्जियों की कमी से परेशान हैं. लाहौर से दूसरे शहरों के लिए बस सेवा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही, जिस कारण लाखों यात्री प्रभावित हुए. आशंका है कि अगर पीटीआई पार्टी का विरोध प्रदर्शन कुछ और दिनों तक जारी रहा तो स्थिति और खराब हो सकती है. लोग इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जब मुख्य विरोध प्रदर्शन इस्लामाबाद में हो रहा है तो शहरों के अंदर और बाहर की सड़कों को बंद करने का क्या औचित्य है. पंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि पीटीआई पार्टी का विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद सड़कें खोल दी जाएंगी.
पाकिस्तान में अशांति के कारण निवेश पर असर होने की आशंका से शेयर बाजार में गिरावट
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच राजधानी इस्लामाबाद में हुई झड़पों के बीच मंगलवार को पाकिस्तान के बेंचमार्क इंडेक्स में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना कम है, क्योंकि यह 7 अरब डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बेलआउट से जूझ रहा है. अशांति की बढ़ोतरी ने विश्लेषकों और निवेशकों के बीच पाकिस्तान की निवेश क्षमता और विदेशी निवेश पर संभावित प्रभाव के बारे में चिंता बढ़ा दी है.