पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि 8 घायलों का मंडोरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हमले को लेकर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये हमला बहुत दुखद है. जानमाल के नुकसान का हमें बहुत दुख है. आतंकियों ने कायराना हरकत की है. हमारा वादा है कि सरकार इस हमले को अंजाम देने वालों को बख्शेगी नहीं. कुर्रम आतंकी हमले पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, बेगुनाह यात्रियों पर हमला करना बहुत ही कायरतापूर्ण और अमानवीय है. बेगुनाहों पर हमला करने वालों को सजा मिलेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. जरदारी ने घायलों को समय पर इलाज देने और हमलावरों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.