नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 10 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर लेने वाले जालसाज ठग के विरुद्ध पीडि़ता ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए रुपये वापस दिलाये जाने व कार्यवाही की मांग की। थाना नवाबगंज नयागनीपुर निवासी पुष्पा सिंह पत्नी स्व0 करतार सिंह ने दी तहरीर में दर्शाया कि गौरव चौहान पुत्र योगेन्द्र सिंह जो कि गांव की रहने वाला है। जिसने मेरे पुत्र अनुराग राठौर से कहा कि मेरी बहुत जान पहचान है। विद्युत विभाग में एसडीओ पद पर तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा, लेकिन इसके लिए पैसा लगेगा। तुम्हारी नियुक्ति हो जायेगी। गौरव चौहान ने 4 लाख 75 हजार रुपये मेरे पुत्र से ले लिये। पहली बार में 1 लाख रुपया नगद घर पर लिया। उसके बाद 2 लाख 35 हजार रुपया फोन पे ट्रांसफर कराया। फिर 1 लाख 40 हजार रुपये मेरे बैंक खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कराया। 26 जुलाई 2022 को 70-70 हजार रुपये दो बार में फिर ट्रांसफर कराये। काफी समय बीत गया कई पूछा तो इधर-उधर की बातें कर टालमटोल करने लगा। जब अपना पैसा मांगां तो वापस करने से मुकर गया और टालमटोल कर देता है। नौकरी के नाम पर 10 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराये जाने व जालसाज के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।