बुखार से पीडि़त 12 वर्षीय छात्र की उपचार के दौरान मौत

सूचना के बाद घर परिवार में मचा कोहराम
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मौसम का मिजाज काफी तल्ख हो रहा है। आग उगलते भगवान भास्कर को देख हर कोई हलकान हो रहा है। भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए ठंडे इलाकों पर जाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह दिन की शुरुआत तो अच्छी होती लेकिन दोपहर होते होते यही भगवान भास्कर आम लोगों के सर पर आग उगलना शुरू कर देते है। भीषण गर्मी के दौर में लोग भगवान भास्कर के प्रकोप से बचने के लिए छाया तलास रहे हैं। ऊपर से बिजली की आवाजाही गरीब, मजदूर, किसानों तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बबाल-ए-जान बन रही है। लोगों का कहना है वर्तमान में बिजली की समस्या नासूर बनती जा रही, क्योंकि जब दोपहरी के वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप होता तो बिजली भी दगा दे जाती है। वर्तमान में शहर से लेकर गांव तक संक्रामक बीमारियों का कहर देखा जा रहा है। बच्चे बूढ़े और जवान सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, मलेरिया, टाइफाइड तथा दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्तमान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसका फायदा आजकल स्थानीय झोलाछाप चिकित्सक उठा रहे हैं। गांव से लेकर कस्बे तक फैले झोलाछाप चिकित्सक आजकल संक्रामक बीमारियों के शिकार मरीजों से अच्छी खासी कमाई कर रहे है। इसके बावजूद कहीं ना कहीं संक्रामक बीमारियां किसी ना किसी की जान की दुश्मन बन रही हैं। इसका उदाहरण विकास खंड शमसाबाद के ग्राम नैगमा में देखने को मिला जहां एक 12 वर्षीय छात्र की बुखार से पीडि़त होने के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। देवेंद्र कुमार का 12 वर्षीय पुत्र विशाल जो गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा 6 छात्र बताया गया है। विशाल को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों के अनुसार स्थानीय स्तर पर उसका उपचार चल रहा था। बीते दिवस हालत बिगडऩे पर परिवार के लोगों द्वारा कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के इन्कार पर परिजन फर्रुखाबाद ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया

चोरों ने सडक़ के किनारे खड़ी बाइक दिन दहाड़े उड़ाई

शोर शराबे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, पुलिस ने की जांच
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक जारी है। इसका जीता जागता उदाहरण बुधवार की दोपहर रोशनाबाद में देखने को मिला। बताया गया है इसी गांव के निवासी अजीत गंगवार पुत्र राम भरोसे गंगवार पूर्व शिक्षक दोपहर के समय अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गए थे। बताया गया है खेत रोशनाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित एक गैस एजेंसी के निकट है। यहां बाइक को खड़ा किया गया था। जिस वक्त किसान खेत के अंदर था उसी दौरान दो अज्ञात लोग एक बाइक द्वारा मौके से गुजरे। कुछ दूरी पर बाइक रोक दी तथा आपस में बात करने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक के करीब पहुंचा। देखते ही देखते चाबी लगा दी और बाइक स्टार्ट कर मौके से भाग जाने में सफल रहा। हालांकि इस घटना के बाद किसान द्वारा शोर मचाया गया। शोर सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जांच पड़ताल की। दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद जहां आम लोगो में दहशत का माहौल देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *