उनके भतीजे के घर पर भी भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी हुई बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही अवैध आतिशबाजी विक्रेता सक्रिय हैं। पुलिस ने लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष के गेस्ट हाउस व उनके भतीजे के घर से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने अतिशबाजी को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर खां निवासी पूर्व सभासद पुरुषोत्तम वर्मा लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष भी है। पुलिस व एसओजी टीम ने उनके भतीजे रवि व सेट्टी पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला शमशेर खानी के घर पर छापेमारी की। उनके घर से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस पुरुषोत्तम वर्मा के गेस्ट हाउस पर पहुंची और वहां भी अवैध आतिशबाजी बरामद की। पुलिस ने सभी आतिशबाजी को कब्जे में ले लिया। सीओ अमृतपुर के नेतृत्व में कई घंटे कार्यवाही जारी रही।
नाबालिक बनाते मिले आतिशबाजी
पूर्व सभासद के गेट्स हाउस में पुलिस नें तीन नाबालिक बालकों को आतिशबाजी बनाते हुए पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मौके पर मौजूद सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है। बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से अप्रिय घटना को रोकने के लिए फायर विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।