फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने शातिर अभियुक्त को दो किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीते दिन उप निरीक्षक उदय सिंह, उप निरीक्षक स्वदेश कुमार मय हमराह कांस्टेबिल सौरभ व रोहित के साथ क्षेत्र में तलाश वांछित व जुर्म जरायम रोकने में मामूर थे, तभी अर्रापहाड़पुर तिराहा से रोशनाबाद रोड पर अपनी-अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे, तभी पुरानी ईदगाह के पास रोड के किनारे हाथ में थैला लिये एक व्यक्ति खड़ा मिला। जो कि पुलिस को देखकर सकपकाकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे दौडक़र पकड़ लिया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम इरफान उर्फ छोटू पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला अस्तबल तराई थाना मऊदरवाजा बताया। उपरोक्त आरोपी एक शातिर अपराधी है। जिस पर थाना मऊदरवाजा में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। तलाशी लेने पर उसके पास से थैली में दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मु0अ0स0 २१०/२०२४ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।