फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 126/2024 धारा 307, 504, 427, 34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ को मुखविर की सूचना पर कास्तकार कोल्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 फावड़ा बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक १६ अप्रैल को शाम करीब 09.00 बजे मेरा व मेरे बेटे शिवराजन व बहू सरिता का मेरे पारिवारिक यशवन्त उर्फ सोनू से विवाद हो गया था। जिस पर मैंने व मेरी बहू ने गुस्से में आकर शिवराजन से कह दिया था कि यशवन्त उर्फ सोनू को जान से मार दो। जिस पर शिवराजन ने पास में रखे फाड़वे से यशवन्त उर्फ सोनू पर जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया गया। जिससे फावड़ा यशवन्त उर्फ सोनू के सिर में लगा था और यशवन्त उर्फ सोनू वहीं जमीन पर गिर गया था। हम लोगो को लगा कि यशवन्त उर्फ सोनू मर गया, तो हम लोग मौके से भाग गये थे। अभियुक्त को उप निरीक्षक मो0 सरताज तथा का0 विक्रांत ने गिरफ्तार किया है।