सडक़ किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक टकराई, तीन दोस्तों की मौत

सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात सडक़ के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार पीछे से टकरा गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गयी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गॉव पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी अंकित यादव उम्र 24 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र सिंह अपने गाँव के दोस्त अमित शाक्य उम्र 22 वर्षीय पुत्र दयाराम व हितेश राजपूत उम्र 20 वर्षीय पुत्र सुखपाल सिंह राजपूत निवासी अरियारा थाना कायमगंज अमित को बाइक से छोडऩे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आ रहे थे। खुडऩाखार मोड़ पर पहुँचते ही साईड से खड़ी गन्ने की ट्राली में पीछे से बाइक जा टकरायी। जिससे बाइक सवार अंकित व अमित व हितेश गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेन्स द्वारा तीनों को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आयी। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉ0 अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया तथा हितेश राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिय अस्पताल मे हितेश की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार, उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह सहित डायल 112 पीआरवी 3501 कांस्टेबिल अजीत सिंह, कांस्टेबिल अजयपाल ने घटनास्थल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र में पहुँचकर जॉच पड़ताल की। वहीं हल्का इन्चार्ज सुरजीत कुमार ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही मृतक अंकित की पत्नी दामिनी ने बताया मेरे पति को अमित ने फोन करके बुलाया और कहा कि मैं अहमदाबाद नौकरी करने जा रहा हूँ। मुझे कायमगंज रेलवे स्टेशन छोड़ दो। दोनों लोग बाइक द्वारा घर से निकले। काफी देर हो जाने पर हमने पति से फोन करके पूछा कहां हो, तभी हमारे पति ने कहा हम कायमगंज रेलवे स्टेशन तक अमित को छोडऩे आये हैं। अमित को ट्रेन पर बैठालकर आते हंै, तभी कुछ समय बाद फोन द्वारा सूचना मिली की अंकित और अमित की मौत हो गई गयी तथा तीसरा तीसरा व्यक्ति हितेश गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी दामिनी, 7 महीने की बेटी रीतिका सहित छोटे भाई अनिकेत, मां रामायनश्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। मृतक का विवाह दामिनी पुत्री प्रमोद कुमार निवासी ढुईयां थाना मऊदरवाजा के साथ लगभग 3 वर्ष पूर्व हुआ था। जिससे एक बच्ची रीतिका उम्र 7 महीने की है। वहीं अमित की मां सुनीता ने बताया की मेरा बेटा अहमदाबाद में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। दीपावली पर वह घर आया था। मेरा बड़ा बेेटा गोपाल, राधेश्याम, मृतक अमित, अंकुर, अनुराग हंै। वहीं मृतक हितेश की मां सोनतारा ने बताया कि उसका बड़ा बेटा हितेश जेवीसी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मेरे दो बेटे हैं। बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा सीतेश है। चर्चा के अनुसार तीनों लोग डा0 नवल किशोर के यहाँ दावत खाकर स्टेशन जा रहे थे, तभी हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *