फांसी के फंदे पर लटके मिले दो सहेलियों के शव

रात्रि में मंदिर जाने की कहकर निकली थी दोनों
पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर की जांच पड़तालफर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। घर से मंदिर जाने की कहकर निकली दो सहेलियों के शव आम के बाग में फांसी पर झूलते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर दोनों युवतियों के परिजन पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम एवं स्वाट टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया है। वहीं सूत्रों की माने तो एक मोबाइल व दो सिमें बरामद हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र भगौतीपुर निवासी पप्पू जाटव की 15 वर्षीय पुत्री शशि गांव के ही रामवीर की 18 वर्षीय पुत्री बबली के साथ रात्रि 10 बजे जन्माष्टमी पर मंदिर जाने की कहकर निकली थी। दोनों दोस्त थी। जब दोनों घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार सुबह दोनों के शव गांव के ही निकट बाग में आम के पेड़ पर लटके मिले। दोनों के शव दो दुपट्टे जोडक़र लटक रहे थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर दोनों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाल रामअवतार, कस्बा चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप, एसएसआई राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ जय सिंह परिहार ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम व स्वाट टीम ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक मोबाइल व दो सिमें मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *