फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस दौरान मोहल्लेवाले तमाशबीन बने खड़े रहे। पुलिस की हीलाहवाली के चलते दबंगों के हौसले बुलंद है।
कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र पल्ला चौकी के पास कुछ दूरी पर वृद्ध की झोपड़ी में आग दबंगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। घंटों के हिसाब से दबंग उत्पात मचाते रहे, लेकिन पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। आग लगने से गरीब वृद्ध का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान दबंगों ने वृद्ध को आग में डालने का प्रयास किया। मोहल्ले वाले तमाशा देखते रहे है, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान वृद्ध घायल भी हो गया है।