नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। घर से कस्बे में काम करने जा रही महिला को दबंग आरोपियों ने रास्ते में घेरकर गाली-गलौज किया। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गये। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के गांव पुराना गनीपुर निवासी रेखा देवी पत्नी सोहन ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार सुबह 8.30 बजे के लगभग कस्बे में काम करने जा रही थी, तभी रास्ते में घेरकर उसी के गांव के निवासी आरोपी गोविंद कुमार ने पीडि़ता को घेरकर गाली-गलौज किया। जब पीडि़ता ने गाली-गलौज देने से मना किया, तो उक्त आरोपी ने पीडि़ता के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गया। तब पीडि़ता किसी तरह बचकर निकली और निकालने के बाद थाना पुलिस को आरोपी गोविंद कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।