फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दूसरी शिक्षिका के कागजों पर नौकरी कर रही शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उसके खिलाफ बीएसए ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका नेहा यादव जनपद मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय कुचेला में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। उसकी नियुक्ति 12460 शिक्षक भर्ती में हुई थी। शिक्षिका ने फर्जी कागज लगाकर नौकरी प्राप्त कर ली थी। इसका खुलासा तब हुआ जब मानव संपदा आईडी जनरेट की गयी। जिस पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने उसे बीते दिन बर्खास्त कर दिया था। साथ ही शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। शिक्षिका के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताते चलें कि ब्लाक मोहम्मदाबाद के पुनपालपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पर तैनात थी फर्जी शिक्षिका नेहा यादव।