नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पिकअप निकालने से समरसेबिल के तीन पाइप फट गये। विरोध करने पर दबंग ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ढुडिय़ापुर निवासी सर्वेश कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार वह अपने खेत की समरसेबिल से सिंचाई कर रहा था। उसके पाइप खेत में पड़े हुए थे, तभी गांव का ही एक दबंग युवक ने अपनी पिकअप निकाली। जिससे उसके तीन पाइप फट गये। जब इसकी शिकायत की, तो दबंग युवक गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद घर पहुंचकर उसने जानमाल की धमकी दी। पीडि़त ने थाने पहुंचकर थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
भाजपा का प्रचार करने पर दी जानमाल की धमकी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भाजपा का प्रचार करने पर दबंग ने मां और पत्नी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरा निवासी प्रमोद राघव ने बताया कि वह बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गया था, तभी उसके घर गांव वीरपुर निवासी एक दबंग युवक आया और घर पर मौजूद प्रमोद राघव की मां और पत्नी को गाली-गलौज करने लगा और कहा कि अगर भाजपा का प्रचार करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। प्रमोद राघव ने शाम को थाने पहुंचकर वीरपुर गांव निवासी दबंग युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।