कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर निवासी सुमित पुत्र रक्षपाल का तिलक समारोह प्रोग्राम चल रहा था। रिश्तेदार देवराम, मयंक, मीरा, अर्जुन, नीरज, शिवम, राजपाल, रोली, अलका, सारला देवी, अभिषेक, गौतम, विमलेश, शकुन्तला, सुखराम, सीमा, प्रमोद, हंसराज, यश सहित लगभग 18 लोगों ने पकवानों को खाया और उन्हें उल्टियां दस्त होने लगे। हालत बिगडऩे पर सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। तिलक समारोह में पकवान खाने से सबकी हालत बिगड़ी है।