फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सडक़ किनारे शराबी डीसीएम चालक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट क्षेत्र के ग्राम पपियापुर के निकट सडक़ के किनारे कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी 45 वर्षीय जेलर यादव का शव पड़ा मिला। उसके मुंह से खून की उल्टी हुई। घटना के समय जेलर यादव का चचेरा भाई संजीव यादव भी साथ में था। जेलर के पास खुद की डीसीएम है। जिसे वह स्वयं चलाता था। वह शराब पीने का भी आदी था। थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह व आईटीआई चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक डीसीएम मालिक के पुत्र दीपक का रो-रोकर बुरा हाल है। आईटीआई चौकी प्रभारी दीपक भाटी ने बताया की मृतक टीबी की बीमारी से ग्रसित था तथा शराब पीने का आदी था।