संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का चारपाई पर हाथ पैर बंधा पड़ा मिला शव

नाती के साथ अकेला रहता था वृद्ध, परिजन बाहर रहकर करते मेहनत मजदूरी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते रात संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की हाथ पैर बांधकर हुई हत्या के मामले में परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी मेहंदी हसन पुत्र बुद्धू खान अपने घर पर अकेले सोए हुए थे। उनके साथ उनका नाती नौसीम भी उनके साथ रहता है, जबकि अन्य परिजन बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते हैं परिजनों के बताए अनुसार रात में जन्माष्टमी का प्रोग्राम देखने के लिए नौसीम अपने दोस्तों के साथ गांव के मंदिर पर गया हुआ था। जब वह वहां से वापस लौटा, तो वह अपने पड़ोस के ही दूसरे घर में लेट गया। देर रात वह लघुशंका के उठा, तो देखा कि उसके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। तब उसने अपने बाबा को झांककर देखा, तो उसे कुछ शक हुआ। जब वह घर के अंदर गया, तो देखा कि बरामदे में विस्तर पर उसके बाबा मेहंदी हसन का शव औधे मुंह पड़ा था।जिसके हाथ कपड़े के चादर से बंधे हुए थे और मुंह में अंगूठा घुसा हुआ था। यह देख नौसीम घबरा गया और वह बाहर निकलकर चीखने चिल्लाने लगा। जिस पर काफी लोग मौके पर पहुंच गये और मामले की जानकारी ली। लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिरौली के हलका इंचार्ज नरेश चंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की तथा घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाकर रात में ही फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम तथा क्षेत्राधिकार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया। जब पिता के मौत की सूचना पुत्र यासीन व सल्लू को मिली, तो सल्लू जो कि बेवर भोगांव में रहता है वह सूचना मिलने पर मौके पर आ गया और थाने जाकर थाना पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मृतक के चार पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। पिता की मौत की सूचना पाकर सभी गांव पहुंचे और रोने बिलखने लगे तथा थाना पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की। वहीं एसओजी प्रभारी जितेंद्र पटेल भी अपने स्तर से घटना का खुलासा करने में लग गये हैं। वहीं देर शाम पुलिस ने नाती नौसीम व एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *