मानसिक रुप से था विक्षिप्त
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। अधेड़ का शव एक गेस्ट हाउस के पीछे खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोतवाली क्षेत्र के अलाबलपुर निवासी रामनिवास पुत्र राजाराम का शव गांधी नगर में बने एक गेस्ट हाउस के पीछे खेत में पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त था। खेत मालिक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई बृजमोहन ने बताया कि उसका भाई मानसिक रुप से विक्षिप्त था। उसकी शादी नहीं हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।