शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम खुडऩाखार धमगमा के निकट स्थित एक तालाब के पास सोमवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पड़ा मिला। लोग मोर के शव को देख तरह की चर्चा कर रहे थे कहीं किसी शिकारी द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को तो नहीं मारा गया। या किसी जंगली जानवर ने शिकार बनाया हो। ग्राम प्रधान सुधीर कुमार गंगवार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं। ग्रामीणों की सूचना पर जब हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। मोर के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन शव इतना छत बिछत अवस्था में था उसका पोस्टमार्टम भी होना मुश्किल था। समाचार लिखे जाने तक मोर के शव तालाब के निकट खेत में पड़ा था।