झांसी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला किया गया. पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर किसी व्यक्ति ने मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया. यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा. धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया और फिर क्या कहा जानें. धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा, ‘जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंका है. वह मुझे मिल गया है. किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है. उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहें और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए.’गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यह यात्रा कुल 7 दिन पूरे कर चुकी है. यह घटना झांसी के हाईवे पर होटल रामवन के पास हुई. यात्रा मऊरानीपुर से आगे बढ़कर बंगरा की तरफ बढ़ रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से कहा कि यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. यात्रा लगातार आगे बढ़ती जा रही है. आज यात्रा कुल 17 किलोमीटर का सफर करेगी। यात्रा की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग को देखते हुए मंगलवार को झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रैफिक को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा है। नौ दिवसीय यह हिंदू एकता पद यात्रा 158 किलोमीटर की है। आधे से अधिक हिस्सा यात्रा का पूरा हो चुका। यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा।