रोडवेज के आसपास ध्वस्त किये गये तिरपाल व टीनशेड
कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना, तोड़ी गईं पटियां
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीएम की नाराजगी के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रोडवेज बस स्टैण्ड से शुरु होकर लालगेट, घुमना तक अभियान चला। नगर मजिस्टे्रट, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। रोडवेज बस स्टैण्ड के दोनों गेट पर अतिक्रमण हटाया गया। पूर्वी साइड में बने गेट के पास ढाबे की टीनशेड व तिरपाल एवं टीनशेड को हटाकर रखी भट्टी आदि को नष्ट कर दिया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था। उसे हटवाया गया। साथ ही कई दुकानदारों के चालान काटे गये। रोडवेज बस स्टैण्ड के पास ढाबा संचालक से काफी नोकझोंक हुई। मौके पर रोडवेज की तरफ से एआरएम ने पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की बात कही, तभी अधिकारियों के निर्देश पर लगे तिरपाल को नष्ट किया गया। उसी दौरान रोडवेज के बाहर लगी ठेली वाले अपनी-अपनी ठेली को लेकर चलते बने। डाकखाने के बाहर संचालित ढाबा का भी तिरपाल आदि हटाया गया। लालगेट तिराहे के पास मस्जिद के बाहर बनी दुकानें पर लगे तिरपाल व टीनशेड एवं पटियां हटायी गई। लाल सराय में कई दुकानदारों के तिरपाल व पटिया आदि को तोड़ा गया। घुमना स्थित मिठाई विके्रता जो बाहर तक अतिक्रमण फैलाकर रखा था उनका चालान काटा गया। सभी को हिदायत दी गई कि नाली के बाहर अगर अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त किया जायेगा और जुर्माना की अगली बार राशि दोगुनी कर दी जायेगी। इस मौके पर शहर कोतवाल व कादरीगेट थानाध्यक्ष एवं मऊदरवाजा थानाध्यक्ष तथा टीएसआई अपने हमराहों के साथ मौजूद रहे।