45 हजार बकाया, होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान याकूतगंज चौकी इंचार्ज को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा। इस दौरान चौकी की लाइन काट दी गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 33/11 केवी याकूतगंज उपखंड अधिकारी ग्रामीण के नेतृत्व मे संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें याकूतगंज चौकी में चोरी से कोल्ड स्टोर की बिजली चोरी करते हुए पाए गए। जिस पर बिल 45 हजार रुपये होना बताया गया। जिनका कनेक्शन काटा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसका खाता संख्या7692224121 दर्शाया गया है। लाइन मैन ने बताया कि चेकिंग के दौरान चोरी से बाईपास लाइन डाली गयी और बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका एक वीडियो भी वायरल किया गया है।