बने व अधबने तमंचों सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार

चुनाव के दौरान बेचने की कर रहे थे तैयारी
एसपी ने टीम को 25 हजार देने की घोषणा की
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने लोकसभा चुनाव में बेचने के लिए अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से 39 बने व अधबने तमंचा व राइफल कारतूस सहित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में बीती रात अवैध शस्त्रों को बनाए जाने की जानकारी मिलने पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अमित गंगवार एवं एसओजी प्रभारी जितेंद्र पटेल की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते समय ग्राम कुइयांबूट निवासी सरदार मजहब सिंह एवं उसके बेटे इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर 315 बोर के19 तमंचे, 315 बोर की दो अधिया, 315 बोर की राइफल, 12 बोर के दो तमंचे, 32 बोर का तमंचा कारतूस, 14 अधबने तमंचे एवं एक भट्टी, लोहे की राड, बेल्डिंग की छड़ी, लकड़ी के गुटके, कोयला, लोहे के पाइप आदि सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार पिता-पुत्रों ने पुलिस को बताया की चुनाव के समय तमंचों की मुंह मांगे दामों पर बिक्री होती है। इसीलिए हम लोग तमंचे, अधिया, राइफल, बंदूक बना रहे थे। अभियुक्त इंद्रजीत पर दो मुकदमे तथा अभियुक्त सरदार मजहब सिंह पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। बताते चलें कि उपरोक्त अभियुक्त कई बार तमंचा बनाने में जेल जा चुके हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री पकडऩे वाली टीम की सराहना की और २५००० रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *