कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चोरों ने अधिवक्ताओं के चेंबर का ताला तोडक़र कुर्सी, सीलिंग फैन, इन्वर्टर व बैट्री आदि सामान चोरी कर लिया। अधिवक्ताओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्जए विद्यासागर तिवारी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अधिवक्तागण जो की तहसील कायमगंज चेम्बर नम्बर 2 व 8 में बैठकर अपना विधि व्यावसाय करते हैं। रोज की भांति बीती रात्रि अज्ञात चोर चेम्बर के मैन गेट का ताला तोडक़र चेम्बर में घुस गये। जिसमें अधिवक्ता नीरज पाण्डेय की एक कुर्सी व सीलिंग फैन व अधिवक्ता उमैर खॉ की एक कुर्सी व एक टेबिल फैन व अधिवक्ता समीर खाँ का टेबिल फैन व अधिवक्ता संजीव कुमार का एक इन्वर्टर व एक ट्यूब्लर बैटरी व अधिवक्ता महिमा चन्द्र स्टाम्प वेण्डर के तीन लेजर प्रिटर तथा चेम्बर न0 8 से धमेन्द्र कुमार स्टाम्प वेण्डर के दो ई-स्टाम्प लेजर प्रिंटर व एक लैपटॉप व एक इन्वर्टर व एक ट्रयूब्लर बैटरी व अधिवक्ता संजीव कुमार का एक लेजर प्रिंटर व गोपाल स्टेशनरी विक्रेता का एक इन्वर्टर व एक ट्यूब्लर बैटरी तथा विनीत सक्सेन नोटरी की नोटरी टिकट लगभग 3000 हजार रुपये, तीन सीट उपरोक्त चेम्बरों से चोरी करके ले गये। घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, कांस्टेबिल विनीत कुमार ने जांच पड़ताल की।