फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव भरतौली निवासी हरिहरपाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपनी 28 वर्षीय पत्नी अंजलि और 9 वर्षीय पुत्र वासु के साथ ट्रैक्टर से गेहूं लेकर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में तिकोना चौकी के पास बने मकान पर आ रहा था। अल्लाहगंज के पास रोड के किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके रस्सी से गेहूं के बोरा बांध रहे थे, तभी ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर सवार पवन व उनकी पत्नी अंजलि और 9 वर्षीय पुत्र वासु गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने मामले में बताया कि108 एंबुलेंस की सहायता से घायल पवन, उनकी पत्नी अंजलि और पुत्र वासु को लाया गया है। तीनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।