कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर स्थित सर्राफा की दुकान का बीती रात चोरों ने शटर उचकाकर दुकान से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। सुबह होने पर भवन मालिक ने दुकानदार को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कोतवली क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर में कायमगंज-अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राधा किशन निवासी सोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह की सोने चांदी की दुकान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गॉव ब्राहिमपुर जागीर स्थित रोड पर ओमवती ज्वैलर्स के नाम से है। सोमवार सुबह भवन स्वामी व लोगों ने उसकी दुकान का शटर उठा देखा, तो सोनू को जानकारी दी। जिस पर सोनू ने आकर देखा, तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की। सोनू ने बताया की उसकी दुकान से लगभग 4 किलो चांदी और 20 ग्राम सोने के जेवर चोर चुरा ले गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके का निरीक्षण कराया और नमूने लिए। सोनू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।