संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किन्नर की मौत, चार हिरासत में

कोतवाली फतेहगढ़ के बाहर घटना को लेकर किन्नरों ने किया हंगामा
पुलिस ने लाली किन्नर की तहरीर पर सोनी पांडे के विरुद्ध दर्ज की रिपोर्ट
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से किन्नर की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर शराब पी रहे चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं किन्नरों के दबाव बनाने पर थानाध्यक्ष ने थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया रुनी चुरसाई निवासी किन्नर लाली की तहरीर पर सोनी पांडे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला चूड़ा मुरास कन्हैया निवासी किन्नर सुनीता उर्फ रामशंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया की किन्नर सुनीता बीती रात 9.30 बजे अपने मकान में शराब पी रही थी। उसके साथ शिवकुमार पुत्र बांकेलाल तथा नन्द राम पुत्र सोहन भी दारू पी रहे थे। किसी बात को लेकर गुरु गुस्सा हो गए और कहने लगे मेरे घर से निकल जाओ नहीं तो खुद को गोली मार लूंगी। अवैध असलाह को छीनने के चक्कर में खुद के ही हाथों से गुरु के गोली लग गई थी। उसे सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने किन्नर को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने नगला चूड़ा निवासी नंदराम, शिवकुमार, पट्टी खुर्द निवासी नसरुद्दीन एवं थाना नवाबगंज के ग्राम बसेली निवासी सुशील पांडे की पत्नी सोनी पांडे को हिरासत में ले लिया। पुलिस को मौके पर 315 का तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो कारतूस जिन्दा मिले। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने लिये। मौके पर क्षेत्राधिकार अरुण कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दरोगा महेंद्र सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भिजवाया। सोनी कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम मतौली गढिय़ा निवासी सुरेश तिवारी की पुत्री है। वह बीते करीब 6 माह से किन्नर सुनीता के साथ रहती थी। सोनी ने पुलिस को बताया की घटना के दौरान हम सभी लोग सुनीता किन्नर के मकान में शराब पी रहे थे। उसी समय तमंचे की छीना झपटी में सुनीता के सीने में गोली लग गई। नजदीक से घातक गोली लगने से सुनीता की हालत गंभीर हो गई। शिवकुमार एवं नंदराम ने पुलिस को बताया कि वह सुनीता के पड़ोस में रहते हैं और घटना के समय अपने मकान के सामने मौजूद थे। पुलिस हादसे में गोली लगने अथवा गोली मारने की जांच में उलझ गई है। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने बताया मामले की पूछऋताक्ष चल रही है। जो सही पाया जाएगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएंगी। वहीं देर शाम किन्नरों के दबाव में पुलिस ने चेली सोनी पांडे के विरुद्ध दर्ज की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *