विशाल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एकौना थाने के हौली बलिया गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी है। बदमाश का ईलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव निवासी छात्र नेता विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह की 16 नवंबर की देर रात धारदार हथियारों से मारकर हत्या कर दी गई। विशाल सिंह के पिता क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं और भाजपा से जुड़े हैं। विशाल सिंह की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया था।सोमवार को करणी सेना के अध्यक्ष वीरू सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बघड़ा नाला के पास से मुठभेड़ में रजा खान पुत्र इदरीश अली निवासी घोषिपुरवा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने उसे देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कालेज में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ में उसने पुरानी रंजिश में साथियों संग हत्या की बात स्वीकार किया है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थाना एकौना क्षेत्र के दिनांक 16 नवंबर को एक युवक की हत्या की गई थी। युवक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना एकौना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है,जिसके पैर में गोली लगी है और इसका ईलाज हो रहा है।

निहाल के हत्यारों पर कार्यवाही के लिए सक्रिय था विशाल
बीते शनिवार की रात को एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह को घर से बुलाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई थी। विशाल का शव रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर मिला था। इस मामले में विशाल के परिजनों ने मुहम्मद राजा खान, फ़ैज़, रैनी निवासी घोसीपुरा थाना शाहपुर एवं विनोद जायसवाल निवासी कौड़ीराम जिला गोरखपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। एक पखवारे पूर्व हुई निहाल सिंह के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए विशाल काफी सक्रिय था। सोमवार को करणी सेवा के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू निहाल के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। करणी सेना के अल्टीमेट के बाद पुलिस अधीक्षक ने एकौना के थानेदार दिलीप कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *