उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, ग्रेटर नोएडा की सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई. तीनों फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे.
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया गया कि इस फैक्ट्री में सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें फैक्ट्री के अंदर तीन मृतकों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान गुलफाम (23) पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूड़ा, थाना राया, जिला मथुरा; मजहर आलम (29) पुत्र जाहिद निवासी बैराजाल, थाना बारसोई, जिला कटिहार, बिहार; और दिलशाद (24) निवासी अररिया, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।