कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मारपीट में घायल हुए अधड़े की उपचार के दौरान मौत हो गी। जानकारी के अनुसार विदेश उर्फ ढपलू पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ सिंह कौम यादव उम्र 42 साल निवासी रानीपुर गौर कोतवाली कायमगंज 26 तारीख को गांव के ध्रुव सिंह से लेट की बटाई को लेकर झगड़ा हो गया था, तभी विदेश उर्फ ढपलू घायल हो गया था। जहां परिजन उसको सीएचसी कायमगंज लेकर गए। जहाँ उसको लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान 28 तारीख को सुबह 6 बजे डॉक्टर ने इनको मृत घोषित कर दिया पैसे से किसान थे।