नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दुग्ध वाहन की टक्कर से मनरेगा श्रमिक की मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव फतनपुर निवासी भगवान दास पुत्र चिरौंजी लाल उम्र 40 वर्ष अपने बहनोई ग्राम बमरुलिया निवासी के मकान का निर्माण कार्य करने जा रहा था। जहां पहुंचने के बाद वह उम्मरपुर चौराहे से समोसे खरीदने जा रहा था, तभी ग्राम देवी तथा पिपराबोझी के बीच दुग्ध वाहन पिकअप संख्या यूपी76टी5435 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पत्नी बसन्ती देवी ने अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। वहीं थाना पुलिस ने बताया कि वाहन की खोज की जा रही है। जल्द ही उसको पकड़ा जाएगा और मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर हलका इंचार्ज संतोष कुमार, एस.एस.आई राम सिंह, दरोगा इंद्रजीत सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की