कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मजदूर पर पीपल का पेड़ जड़ सहित उखडक़र गिर पड़ा। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी निवासी प्रेमचन्द्र कोरी उम्र 45 वर्षोंय पुत्र रामदयाल कोरी मजदूरी करने मोहल्ला जटवारा गया था। ठेकेदार के न आने पर वह घर वापस लौट रहा था। जटवारा मोहल्ला में ही अचानक पीपड़ का पेड़ जड़ सहित उखडक़र उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह चीखने चिल्लाने लगा।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे और प्रेमचंद्र कोरी को बाहर निकाला तथा घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि बरसात के चलते काम नहीं लगा। जिससे वह वापस घर लौट रहे थे, तभी यह घटना घट गयी।
पीपल का पेड़ उखडक़र मजदूर पर गिरा, घायल
