पीडि़ता ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला को बंधकर बनाकर 12 दिनों तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया और महिला की रिपोर्ट लिखने की बजाए डरा धमकाकर बयान अंकित करा दिये। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
थाना जहानगंज क्षेत्र की पीडि़ता ने दिये शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसका विवाह अपै्रल माह में शमशाबाद थाने के एक में हुआ था। रक्षाबंधन को वह अपने मायके जहानगंज आयी थी। 23 अगस्त की रात गांव के कई लोगों के साथ जनपद एटा के अलीगंज के एक व्यक्ति ने तमंचे की नोक पर कार में बैठा लिया और शहर कोतवाली की एक कालोनी में ले गये, जहां उसे रखा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपीगण मैनपुरी के एक गांव ले गये। जहां 12 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। भाई ने 23 जून को गुमशुदी दर्ज करायी थी। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी को पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने कुछ समय बाद युवक को छोड़ दिया। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस ने उसे डरा धमकाकर उसके गलत बयान दर्ज करा दिये। पीडि़ता ने एसपी से कार्यवाही की मांग की।