उत्तर प्रदेश के हाथरस से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए प्रेमी नकली पुलिस बन गया उसे दिखाने के लिए वह हाथरस में दुकानदारों पर रौब भी झाड़ रहा था. इतने में वहां असली पुलिस पहुंच गई और फिर क्या युवक की सारी पोल खुल गई. जिसके बाद नकली पुलिस असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. जानकारी के मुताबिक, एक युवक अपनी फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर नगला रति तिराहा पर घूम रहा था और दुकानदारों पर रौब दिखा रहा था. इस दौरान असली पुलिसकर्मी वहां आ गए और युवक से पूछताछ करने लगे. जिसमें पता चला कि युवक गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए नकली पुलिस बनकर घूम रहा था. युवक से पूछताछ की गई. जिसमें पूरी बात सामने आई. फिर क्या, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वह बस अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था. इसलिए वर्दी पहनकर आया था. वह प्रेमिका को दाऊजी का मेला दिखाना चाहता था. पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रमोद निवासी जरौली हीरा सिंह थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ बताया। युवक के पास बाइक के अलावा तीन मोबाइल फोन और ब्लैक कलर का पर्स था, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था।