खनन माफियाओं पर एसडीएम ने बीती रात कसा शिकंजा

तीन ट्रैक्टर ट्राली तथा एक लोडर को मौके पर पकड़ा, सीज
तीनों के चालक हिरासत में, खनन माफियाओं में मचा हडक़ंप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उपजिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर सहित तीन चालकों को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया। एसडीएम की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात उपजिलाधिकारी यदुवंश वर्मा को सूचना मिली कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में ग्राम लखनपुर में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र कुमार के साथ तुरंत मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरी तथा एक लोडर को पकड़ लिया। पूछने पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम श्याम पुत्र शैलेन्द्र निवासी नगला उतराना जनपद कासगज बताया, दूसरे ने अपना नाम छोटू पुत्र मलिखान निवासी गाँव कुल्ली जनपद कासगंज बताया तथा तीसरे ने अपना नाम सत्यपाल पुत्र रामवीर निवासी ग्राम नगला जसू जनपद कासगंज बताया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। खनन अधिकारी ने तीनों ट्रैक्टर ट्राली सहित एक लोडर को सीज कर दिया। देर रात हुई एसडीएम की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया। बताते चलें कि बीते दिन जेसीबी मालिक को आगाह किया था कि अवैध रुप से खनन न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी, लेकिन खनन माफियाओं ने एसडीएम की बात को नजरंदाज कर अवैध खनन शुरु कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *