फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज। घर पर आये साले ने रात्रि के समय अपने बहनोई की जेब से 17 हजार रुपये की नगदी व मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। जानकारी होने पर पीडि़त ने अपने साले व उसके भतीजे के विरुद्ध पुलिस से लेकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम गुगौरा निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीती शाम के समय लगभग 5 बजे मेरा साला राजीव उर्फ विशाल पुत्र रामस्वरूप मेरे घर आया और रात को रुककर खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। मैं भी परिवार सहित सो गया। सुबह जब मेरी आंख खुली तो देखा कि मेरा साला अपने बिस्तर पर नहीं था। इस दौरान घर में खड़ी मेरी मोटरसाइकिल यूपी 74आर/2490 जो मैंने 22 हजार रुपये में 2 वर्ष पूर्व अपने साले से खरीदी थी। ट्रांसफर करने के लिए कई बार कहा, वह आज कल टालमटोल करता रहा, लेकिन उसने ट्रांसफर नहीं की। वह भी गायब थी तथा पर्स में रखें 17 हजार रुपये भी चोरी कर ले गया। पूछताछ करने पर आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि जब वह जा रहा था उसके साथ एक और युवक था। जानकारी करने पर पता चला कि उसका भतीजा रचित था। पीडि़त ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर रुपए व मोटरसाइकिल दिलवाये जाने की मांग की। पीडि़त ने बताया कि पुलिस कह रही है कि साल का मामला है, ऐसे ही निपटा लो जब उनसे कहा कि उसने चोरी की है तो कहा ठीक देखेंगे।