फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने पीडि़त की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।
पीडि़त अमित प्रताप सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी वीरपुर पोस्ट नवाबगंज का निवासी है। पीडि़त की पैतृक जमीन ग्रामसभा वीरपुर परगना शमशाबाद तहसील कायमगंज की गाटा संख्या-३११मि0 व ३१२मि0 में स्थित है। कल सुरेंद्र सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी नगला दुली के द्वारा गांव के ही देवेंद्र पुत्र रामचरित्र, अलकेश पुत्र शिवरतन सिंह और राजेश कुमार पुत्र बाबू को दिनांक ७ मई २०२४ को विक्रय की गयी थी। शाम को पूर्व में भूमाफिया घोषित व जिला बदर अपराधी सुरेन्द्र, गौरव चौहान निवासी नवाबगंज चौराहा फर्रुखाबाद, पिन्टू पुत्र लल्लू सिंह निवासी वीरपुर व क्रेता लोग लामबंद होकर हमारी पैतृक जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। हमें उक्त प्रकरण की जानकारी हुई। तब हमने ११२ नंबर पर फोन कर जानकारी दी तथा जमीन के पास जाकर इसका विरोध किया, तो इन लोगों ने गाली-गलौज व जान से मारने की नियत से नाजायज असलहों से हवा में लहराते हुए धमकी दी कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। कुछ समय पश्चात पुलिस भी मौके पर पहुंची, तो इन लोगों ने ११२ नंबर पुलिस के साथ भी अभद्रता की। तब पुलिस ने हम लोगों से थाने जाने के लिए बोला। जब थाने गये, तो वहां भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और समझा बुझाकर वापस भेज दिया। जिससे हम लोगों में भय है कि कहीं कोई अप्रिय घटना ने घट जाये।