गोलक तोडक़र चोरी की नकदी, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। टीनशेड की दीवार तोडक़र चोरों ने आटा चक्की की गोदाम में तोडक़र गोलक से नकदी पार कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद नगर के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर कटरा निवासी सौरभ वर्मा उर्फ कल्लन की सब्जी मंडी के पास आटा चक्की की गोदाम है। बीते दिवस की शाम आटा चक्की स्वामी गोदाम का ताला लगाकर घर चला गया। रात्रि के किसी पहर चोर आटा चक्की की दीवार तथा टीन शेड को तोडक़र अंदर दाखिल हुए तथा तोडफ़ोड़ कर गोलग से डेढ़ हजार रुपये की नकदी पार कर दी। इसके अलावा 12 किलो की आटे की बोरी चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब मंगलवार की सुबह लोगों का आना-जाना हुआ। जब लोगों ने टीनशेड तथा दीवार टूटी देखी, तो लोगों ने घटना की जानकारी चक्की मालिक को दी। सूचना मिलने पर सौरभ वर्मा उर्फ कल्लन मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पीडि़त आटा चक्की स्वामी ने बताया चोर गोलक से डेढ़ हजार की नकदी तथा १२ किलो आटे की बोरी चोरी कर ले गये। पीडि़त ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।