सिद्धार्थनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी. मौके पर तील लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 36 और 47 साल के दो व्यक्तियों के साथ 14 साल का एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. वहीं हादसें 24 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शोहरतगढ़ और माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर नें भर्ती करवाया गया है. जहां फिलहाल सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मौके पर बचाव कार्य के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं. घटना सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास हुई है. बस में सवार सभी 40 लोग शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी लोग तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन करा कर लौट रहे थे. घटनास्थल पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य समाप्त कर लिया है. जहां घायलों का इलाज सीएचसी शोहरतगढ़ और माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है.