शराबियों के दो गुटों में जमकर मारपीट, चले ईंट पत्थर

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी अमर सिंह का पड़ोसी युवक विपिन कुमार से पीने पिलाने को लेकर विवाद हो गया, जबकि घायल अधेड़ तथा आरोपी एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। सोमवार को दोनों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में कुछ संभ्रांत लोगों ने मामले को रफा-दफा करा दिया। पीडि़त परिजनों का आरोप है जब अधेड़ अमर सिंह चौराहे से गांव की ओर जा रहा था, तभी आरोपी द्वारा रास्ते में हमला कर दिया गया। परिजनों का आरोप है आरोपी द्वारा पहले लात-घूसों से हमला किया गया। इस हमले से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के अनुसार आरोपी के हमले से अधेड़ के सर और सीने में भी गंभीर चोटें आईं। मुहल्ले के लोगों के अनुसार मारपीट की घटना में आरोपी भी घायल हुआ। घायल के परिजनों के अनुसार पहले शराब पी गई। उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा गम्भीर रूप से घायल अधेड़ को फैजबाग कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। यहाँ चिकित्सकों के इन्कार करने पर परिजन थाने पहुंचे तथा आरोपी युवक के खिलाफ ईट पत्थरों से जानलेवा हमले की तहरीर दी। पुलिस ने घायल अधेड़ का सीएचसी शमसाबाद में मेडिकल परीक्षण कराया। पीडि़त परिजनों के अनुसार आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर दी गई।

दबंगों ने पीडि़त की भूमि पर कब्जा कर शुरु कराया निर्माण कार्य

पुलिस ने थाने से भगाया, लेखपाल ने नहीं देखा इंतखाब
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नवावगंज थाना क्षेत्र के गाँव हमीरपुर बरतल निवासी सदा सिंह पुत्र देव सिंह अपने परिजनों के साथ दोपहर 2 बजे तहसील कायमगंज पहुंचकर धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि उनकी भूमि गॉटा संख्या 187 रकवा 10 डिलमिल जो कि पीडि़त के नाम राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है। इस जमीन पर जानवरों के बाँधने के खंूटे गड़े हुए हैं और शेष जमीन पर कृषि करता है। बीते दिन भूमाफिया सुग्रीवपाल, वीरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्रगण गजराज सिंह, कमल कुमार पुत्र सुग्रीव एवं विमल कुमार पुत्र सुग्रीव एक राय होकर मेरी जमीन पर लाठी-डन्डा, फावड़ा लेकर आए और खूंटा उखाड़ कर फेंक दिये तथा जानवर खोल कर भगा दिए तथा जबरिया नींब खोदकर उस पर अवैध कब्जा करने लगे। मेरे द्वारा मना किया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज किया और धमकी दी कि साले ज्यादा मना करेगा तो तुझे जान से मार देंगे। मैंने नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर दरोगा ग्रीश सिह व दो सिपाही व लेखपाल अश्वनी आए और मैंने अपना इंतखाब दिखाया, तो पुलिस और लेखपाल ने इंतखाब देखने से मना कर दिया। दरोगा ग्रीश सिंह व लेखपाल अश्वनी सिंह ने अपने सामने जबरिया नींव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। इसके बाद मैं थाना नवाबगंज पहुॅचा और थाने में तहरीर दी, तो थाना पुलिस ने तहरीर वापस कर दी और मुझे भगा दिया। उक्त सुग्रीव, वीरेन्द्र, सुरेन्द्र, कमल कुमार एवं विमल कुमार ने मौके पर निर्माण सामग्री एकत्र कर ली और मेरे स्वामित्व वाली जमीन पर जबरिया कब्जा कर निर्माण कार्य शुरु करा दिया।

ई-रिक्शा न हटाने पर दबंगों ने पीटा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव चिलसरा निवासी शमशुल पुत्र समीर ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कस्बा नवाबगंज के चौराहे पर अपना ई-रिक्शा में सवारी भरकर लाया था और भूख लगने के कारण वह चाट खाने लगा। इस बीच दूसरे ई-रिक्शा चालक दबंग आरोपी आए और उन्होंने ई-रिक्शा हटाने को कहा, तो पीडि़त के बताए अनुसार उसने कहा कि चाट खा लें उसके बाद हटा लेंगे। इस पर आरोपीगण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई कर दी। पीडि़त ने थाना पुलिस को नामजद आरोपी शाखा पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम मुरैठी के विरुद्धथाने में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पीडि़त को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *