कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना जहानगंज चौराहे पर सुबह लगभग 4 बजे 30 वर्षीय जितेन्द्र दिवाकर निवासी जहानगंज को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं दूसरी घटना थाना जहानगंज के ग्राम रूनी चुरसाई के निकट छिबरामऊ फर्रुखाबाद मार्ग पर घटी। जहां एक कम्पाइन मशीन सडक़ किनारे खराब हालत में खड़ी थी। उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर कम्पाइन में मार दी। जिससे नीरज व गोविन्द पुत्र वेदप्रकाश के साथ ही रामप्रताप पुत्र जयचंद निवासीगण कनकापुर नगरिया पाली हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ रामप्रताप को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।