कंपिल, समृद्धि न्यूज। कमेटी के रुपए लेनदेन को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। दोनों पक्षों से छ: लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी हासिम की घर के बाहर ही बाल काटने की दुकान है। शुक्रवार देर रात मोहल्ले का ही हसनैन बाल कटवाने के लिए दुकान पर आया था। दोनों में कमेटी के बकाया दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दुकान पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया। कुछ समय बाद दोनों पक्षों से दर्जन भर से अधिक लोग आमने सामने हो गए और जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले। जिसमें प्रथम पक्ष से हासिम, खालिद व वारिस व द्वितीय पक्ष से हसनैन, चंदन व साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। शनिवार सुबह दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।