अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की एसटीएफ को थाना वसई जिला थाणे (महाराष्ट्र) पर पंजीकृत एक मुकदमे के वांछित शातिर असलहा तस्कर को जनपद जौनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम देवा प्रजापति है जो जनपद जौनपुर का रहने वाला है।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 09 एम.एम.की एक पिस्टल,09 एम.एम.के दो जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक थाना वसई जिला थाणे (महाराष्ट्र) पर पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25(1)(बी) आर्म्स एक्ट व 37(1)/135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था।इसमें वांछित अभियुक्त जावेद खान को गत 24 जुलाई को मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में असलहा तस्कर देवा प्रजापति का नाम प्रकाश में आया था,जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुम्बई पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा था तथा एसटीएफ से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया था।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ वाराणसी शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।बीती
27 जुलाई को उप निरीक्षक अंगद सिंह यादव,एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस के साथ जनपद जौनपुर में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि इसी दौरान विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि शातिर असलहा तस्कर देवा प्रजापति उसरा बाजार के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है।इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम व मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर देवा प्रजापति उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया,जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त देवा प्रजापति ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध असलहा तस्करी का एक गिरोह है,जो मुम्बई के असलहा तस्करों को उत्तर प्रदेष से असलहा सप्लाई करता है। नीरज मौर्या,अमित निषाद व दीपक निषाद निवासी जनपद जौनपुर व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के असलहा तस्करों से असलहा खरीदकर महाराष्ट्र के असलहा तस्करों को प्रति असलहा 50 से 60 हजार रूपये में बेचता था।पूर्व में भी कई बार मुम्बई में असलहा सप्लाई कर चुका है।गिरोह का सक्रिय सदस्य जावेद खान को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य पांच तस्करों को आठ असलहा के साथ मुम्बई पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त देवा प्रजापति को न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का सदस्य वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
