कायमगंज, समृद्धि न्यूज। महिला की अचानक हालत बिगडऩे पर परिजन आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार निवासी रामवती (50) पत्नी चमन लाल की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ गयी। जिस पर परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां डाक्टर अमित कुमार ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजन शव लेकर घर चले गये।