शराब ठेका हटवाने को लेकर सडक़ पर उतरीं महिलायें, किया प्रदर्शन

एसडीएम व नायब तहसीलदार आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे
दस दिन में ठेका हटवाने के आश्वासन पर मानीं ग्रामीण महिलायें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस की सहायता से 24 घंटे चल रहे शराब ठेके से आहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया तथा ठेका हटवाने की बात कही। सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानीं और नारेबाजी करने लगीं। जिस पर घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। सूचना पाकर एसडीएम, नायब तहसीलदार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और दस दिन में ठेका हटवाने का आश्वसन देकर जाम खुलवाया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर त्योरी में देसी शराब की दुकान का ठेका है। जो की अनुज्ञपि प्रीति गुप्ता पत्नी विमलेश गुप्ता के नाम से है। कई बरसों से अचरा रोड से सटे बसंतपुर जाने वाले मार्ग पर शराब की दुकान चल रही है। जहां आज ग्राम सलेमपुर त्योरी तथा बसंतपुर की सैकड़ों की संख्या में महिलायें सुबह 11.00 बजे शराब ठेके पर पहुंची और धरना पर बैठक गयी। उन्होंने कहा की पुलिस की सहायता से 24 घंटे ठेके पर शराब की बिक्री होती है। जो वहां के गरीब जनता के लिए हानिकारक है। चाहे जितने समय कोई भी शराब लेना चाहे, उसे दे दी जाती है। शराब पीने के बाद युवक घर की महिलाओं से मारपीट करते हैं और शराब के लिए पैसे मांगते हैं। उन्हें घर गृहस्थी से कोई लेना देना नहीं रहता है। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल देखकर के भी महिलाएं नहीं मानी और ना ही उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तब थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर आबकारी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौबे तथा एसडीएम सुनील कुमार, कायमगंज नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वहां की महिलाएं एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी और ठेकेदार तथा आबकारी विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रही थीं। तब थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने थाने से महिला पुलिस को भी भारी संख्या में बुलाया और महिलाओं से वार्ता की। तब उच्च अधिकारियों ने भी महिलाओं को 10 दिन में शराब की ठेका दुकान हटवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया प्रीति गुप्ता के पति विमलेश गुप्ता को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द वह दूसरी जगह तलाश लें और शराब की दुकान यहां से हटा लें। वहीं अधिकारियों ने 10 दिन के अंदर दूसरी जगह तलाश कर शराब ठेका हटवाने की बात कह कर महिलाओं का धरना प्रदर्शन खत्म कराया। इस मौके पर एसडीम कायमगंज सुनील कुमार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, हलका इंचार्ज दरोगा संतोष कुमार, थाने के एसएसआई राम सिंह, दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा हेमंत कुमार, बबना चौकी इंचार्ज योगेश श्रीवास्तव, दरोगा मोहम्मद अकरम खान सहित समस्त थाना पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *