सूचना मिलने के बाद परिवारीजनों में मचा कोहराम
फिंंगरप्रिंट टीम ने मौके पर पहुंंचकर एकत्र किये नमूने
पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पीएम हेतु भेजा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अद्दूपुर देहामाफी निवासी वीर सिंह यादव का 28 वर्षीय पुत्र अखिलेश का शव सोमवार की सुबह गांव से कुछ दूर स्थित संस्कार भारती स्कूल से लगभग 200 मीटर दूर अपने चाचा बलवीर के गन्ने के खेत में खड़े बकैने के पेड़ पर फांसी पर लटका पाया गया।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब ग्रामीण पशुओं के लिए चारा काटने अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तब ग्रामीणों की नजर पेड़ पर पड़ी, तो वह शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी। जिस पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। मृतक का भाई मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि भाई अखिलेश शराब पीने का आदी था। सुबह घर से निकल जाता था तथा देर सबेर घर आता जाता था। मृतक के भाई ने बताया कि कल जब भाई अखिलेश शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार को ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर चौकी इंचार्ज फैजबाग जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष तरुण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल करते हुए सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर जनपद से आई फिंगरप्रिंट टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए तथा शव को नीचे उतरवाया गया तथा पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की मौत के बाद वृद्ध मां सत्यवती का शव पर रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं पुलिस का कहना था कि मृतक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी।