फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय बैडमिंटन, जिमनास्टिक, वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समस्त विकास क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन सिंगल्स बालक वर्ग में बढ़पुर विजेता व शमशाबाद उपविजेता रहा। बैडमिंटन बालिका सिंगल्स में बढ़पुर विजेता व मोहम्मदाबाद उप विजेता रहा। बैडमिंटन डबल्स बालक वर्ग में बढ़पुर विजेता व शमशाबाद उप विजेता रहा। बैडमिंटन डबल्स बालिका वर्ग में बढ़पुर विजेता व शमशाबाद उप विजेता रहा। जमनास्टिक में मोहम्मदाबाद विजेता व बढ़पुर उप विजेता रहा। वॉलीबाल बालक वर्ग में शमशाबाद विजेता व नवाबगंज उप विजेता रहा। वॉलीबाल बालिका वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता व शमशाबाद उप विजेता रहा। सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, दुर्गा वर्मा, कुलदीप यादव, अरुण यादव, मनीष, आलोक यादव, संजीव कुमार, अंकित यादव, अभिषेक शाक्य, शैलेन्द्र कनौजिया, अभिषेक पाल, नितिन यादव, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बढ़पुर बना विजेता
