अचूक निशानेबाजों ने निशाना साध जीते पदक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अभिमन्यु स्पोट्र्स शूंटिंग अकेडमी फतेहगढ़ द्वारा 25 मई से 30 मई तक आयोजित 4वीं डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप में मंडल और प्रदेश के कई हिस्सों से निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। अकादमी के प्रबंधक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल ने पांच दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में सभी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई के साथ सम्मान किया। चैम्पियनशिप में कई इवेंट्स का आयोजन हुआ। जिसमें 10मी एयर राइफल पीप साइट आईएसएसएफ युवा महिला-अक्षरा सिंह ने 400 के स्कोर में 348 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं रितु ने 400 में 345 के स्कोर में रजत पदक जीता। 10 मी एयर राइफल पीप साइट एनआर पुरुष में जितेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक, रवि रतन ने रजत, मोहित राणा ने कांस्य पदक जीता। 10 मी एयर राइफल पीप साइट जे0आर0 पुरुष में नितिन कुमार 341/400 के स्कोर पर स्वर्ण पदक, धर्मेंद्र ने रजत पदक, उपेंद्र सिंह ने रजत पदक और कन्नौज के अभिषेक पाल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 10 मी एयर राइफल पीप साइट एनआर युवा पुरुष ईवेंट में रितिक और आयुष माथुर ने स्वर्ण, वंश कटियार ने रजत, कुशाग्र चौहान ने कांस्य पदक जीता। 10 मी एयर राइफल पीप साइट एनआर सब यूथ में निखिल कुमार ने स्वर्ण पदक, गौरव पटेल ने रजत, राहुल कुमार ने कांस्य पदक, विकाश यादव ने स्वर्ण पदक, दीपेंद्र राठौड़ ने रजत, प्रांजुल ने कांस्य पदक जीता। 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सेवा पुरुष राजन पाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने 355/400 का स्कोर कर स्वर्ण पदक, राहुल यूपी पुलिस ने रजत पदक पर संतोष जताया।
10 मीटर एयर राइफल आईएसएसएसएफ यूथ महिला में नंदिता सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता, एनआर जूनियर महिला इवेंट की पल्लवी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर दमदारी दिखाई। नैंशी यादव, गौरी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक और रजत पदक जीता। एनआर इंडिविजुएल पुरुष में शक्ति नंदन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 10 मीटर पिस्टल अनुभवी पुरुष में सुख पाल सिंह ने स्वर्ण पदक, राम महेंद्र सिंह ने रजत पदक जीत एक अनोखा संदेश दिया। मुख्य अतिथि राम महेंद्र रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी ने 65 की उम्र में अचूक निशाना साध रजत पदक जीता। राहुल तोमर अंतरराष्ट्रीय शूटर के साथ, सुखपाल सिंह आरआई कन्नौज पुलिस ने भी अचूक निशाने के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ0 आरपी चतुर्वेदी के साथ सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *