फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों की 17 साल से कम उम्र वाले छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराया। जयपुरिया स्कूल लखनऊ में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ के वर्धन दीक्षित ने 100 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक तथा 200 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। वर्धन दीक्षित को राष्ट्रीय स्तर पर योग्य खिलाड़ी के लिए चयनित किया गया। आर्या मिशन पब्लिक स्कूल अररिया, बिहार में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र अनिरुद्ध बोस को रजत पदक मिला। गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ की टीम को उपविजेता की ट्राफी से नवाजा गया। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल की इण्टर क्लस्टर सेन्ट्रल कमाण्ड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि सीबीएसई द्वारा करायी गई इन प्रतियोगिताओं में उससे सम्बद्ध 26 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आर्मी पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन सिखलाई रेजिमेंट सेण्टर के कमाण्डेन्ट ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन ने भी छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।