मेजर ध्यानचन्द्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर ध्यानचन्द्र के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर बालक वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन फतेहगढ़ स्थित स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्टे्रट महेन्द्र सिंह व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव ने बॉक्सिंग फाइट की बाउट प्रारंभ कराकर किया। प्रतियोगिता के दौरान बॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, योगेश शुक्ला, वासु अग्रवाल, अंकित कटियार, अनुज वर्मा मौजूद रहे। बॉक्सिंग प्रतियोगिता 10  किलो भार वर्ग में आयोजित हुई। 52  खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। 33  से 35  किलो भार वर्ग में हर्ष प्रताप प्रथम, दीपक राजपूत द्वितीय, आराध्य कटियार तृतीय रहे। 35  से 37  किलो भार वर्ग में रजत प्रथम, आयुष द्वितीय, आरव तृतीय रहे। 37 से 40  किलो भार वर्ग में सचिन प्रथम, अरमान बाबू द्वितीय, सिकंदर तृतीय रहे। 40  से 43  किलो भार वर्ग में अंकित प्रथम, अनिरुद्ध द्वितीय, सक्षम तृतीय रहे। 43  से 46  किलो भार वर्ग में सूरज प्रथम, चिराग द्वितीय, आशीष राजपूत तृतीय रहे। 46  से 49  किलो भार वर्ग में सुबोध प्रथम, इंद्रबहादुर द्वितीय, कुलदीप तृतीय रहे। 49  से 52  किलो भार वर्ग में विशेष प्रथम, मोहम्मद फरदीन द्वितीय, उज्ज्वल तृतीय रहे। 52  से 55  किलो भार वर्ग में आकाश प्रथम, सत्यम द्वितीय, रत्नेश तृतीय रहे। 55  से 58  किलो भार वर्ग में शिवम राजपूत प्रथम, शिफल द्वितीय, अभिज्ञान तृतीय रहे। 30  से 61  किलो भार वर्ग में पारस प्रथम, अभिनव सिंह द्वितीय, अर्जुन तृतीय रहे। प्रतियोगिता में संजीव कटियार, अथम पटेल, कुलदीप यादव, अरुण कुमार, सचिन सिंह, कुलदीप शर्मा, निशा परिहार, करन कुशवाहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *